शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश पंचायत स्थित शांत रठोह गांव में देर रात तीन मंजिला मकान आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि अंदर मौजूद मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जनहानि नहीं हुई।
शिमला
देर रात भड़की आग, तीन मंजिला मकान पूरी तरह खाक
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के दलाश पंचायत के शांत रठोह गांव में मंगलवार रात एक बड़ा अग्निकांड हुआ, जब एक तीन मंजिला आवासीय इमारत भीषण आग की चपेट में आ गई। रात के अंधेरे में उठीं लपटों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इमारत में रह रहे मजदूरों को जैसे ही आग का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग ने देखते ही देखते पूरे मकान और भीतर रखे सभी घरेलू सामान को राख में बदल दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों की तत्परता से काबू में आई आग, राजस्व विभाग ने किया निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। बुधवार सुबह राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आगजनी में भारी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जबकि आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





