HNN/ चंबा
जिला चंबा के 11 स्थानों मैहला, लिल्ह, नगर परिषद डल्हौजी, ग्राम पंचायत मसरूंड के स्थान एहरवाड वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत देहरोग के स्थान सालूई वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत गुईला के स्थान गुईला, ग्राम पंचायत किलोड के स्थान कलमला, ग्राम पंचायत घूलेई आई वार्ड नंबर 5,बकलोह 2/4, ग्राम पंचायत चुहन के स्थान गढ़, ग्राम पंचायत कंधवारा के स्थान का कंधवारा में उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन किया जाना है।
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा विजय सिंह हमलाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानों के लिए 30 दिसंबर सांय 5 बजे तक वेबसाइट https://emerginhimachal.hp.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222401 पर संपर्क कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





