लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने लिया जायजा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

चुनाव तैयारियों के तहत त्रैमासिक निरीक्षण में उपायुक्त ने दिए सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था और मशीनों के रख-रखाव का हुआ गहन मूल्यांकन
जिला उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को उपमहाल बाग, ऊना स्थित ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। यह वेयरहाउस ट्रक यूनियन के समीप स्थित है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मशीनों के रखरखाव, प्रबंधन व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन अनिवार्य
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मशीनों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट जैसी महत्वपूर्ण चुनावी मशीनों की समुचित देखभाल और निगरानी से ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव हो पाते हैं।

अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार (चुनाव) सुमन कपूर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर मशीनों की स्थिति की समीक्षा करते रहें और किसी भी तकनीकी या सुरक्षा संबंधी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]