लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आर.वी.एन. पब्लिक सीनियर स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 20 फ़रवरी 2025 at 4:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ददहू

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह के बीच छात्रों को दी गई उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

ददाहु: आर.वी.एन. पब्लिक सीनियर स्कूल, ददाहु में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को उनकी आगामी परीक्षा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विदाई समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जलवा

समारोह में 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खासतौर पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियों के साथ अपने सीनियर छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान 10वीं कक्षा के छात्रों को भी टाइटल दिए गए, जिससे समारोह और भी खास बन गया।

मिस और मिस्टर फेयरवेल का हुआ चयन

कार्यक्रम के दौरान रोमांचक गेम्स आयोजित किए गए, जिनके आधार पर “मिस फेयरवेल” और “मिस्टर फेयरवेल” का चुनाव किया गया। इस प्रतिष्ठित खिताब को गौरी और सचिन ठाकुर ने जीता।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान

विद्यालय के शिक्षकों द्वारा “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के लिए वोटिंग कर सर्वश्रेष्ठ छात्र का चयन किया गया। इस साल यह सम्मान नेहा ठाकुर को मिला, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का दिल जीता।

प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने दीं शुभकामनाएं

समारोह में राजेंद्र ठाकुर और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथियों ने भी दी प्रेरणात्मक बातें

समारोह में श्री रेणुका जी विजय अग्रवाल ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफलता के मंत्र भी दिए और जीवन में ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

यादगार पलों को किया साझा

समारोह के समापन पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्कूल में बिताए गए अपने अनमोल पलों को याद करते हुए भावनात्मक अनुभव साझा किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें