सोलन
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त सोलन ने भी की भागीदारी
मॉक ड्रिल की तैयारियों पर फोकस
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक में 7 मई, 2025 को शिमला जिले में प्रस्तावित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक आयोजित करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
युद्ध स्तर की तैयारी रखने के निर्देश
सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बैठक में भाग लेते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के शिमला जिले में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने राज्य के अन्य सभी जिलों को युद्ध जैसी किसी भी स्थिति के लिए पूर्ण तैयारी रखने और आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए।
खाद्य सामग्री और ईंधन का भंडारण आवश्यक
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षित भवनों की पहचान की जाए, खाद्य सामग्री, पेट्रोल और गैस का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए और दवाओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
सड़कों और संचार नेटवर्क की समीक्षा
लोक निर्माण विभाग को सभी पुलों, सड़कों और वैकल्पिक मार्गों की जांच के निर्देश दिए गए। साथ ही पेयजल भंडारण टैंकों और दूरसंचार सुविधाओं की समीक्षा कर उन्हें मजबूत करने को कहा गया।
बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, गृह रक्षा सोलन के आदेशक संतोष शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





