ज़िला में स्थापित होंगे एक सौ से अधिक फायर हाइड्रेंट
HNN/ चंबा
जिला चंबा में आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न विभागों द्वारा गर्मियों के मौसम के दौरान (फायर सीजन) किए जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डीसी राणा ने की। उन्होंने कहा है कि ज़िला में आपदा प्रबंधन के लिए तैयार की गई विशेष कार्य योजना का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि गर्मियों के मौसम के दौरान आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अंतर विभागीय समन्वय आधारित कार्यों में प्राथमिकता रखी जाए। डीसी राणा ने कहा कि अप्रैल माह में होने वाली सभी ग्राम सभा बैठक में आगजनी की घटनाओं को रोके जाने वाले उपायों को एजेंडे में शामिल किया जाएगा।
ग्रामसभा के माध्यम से स्थानीय संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्य योजना बनाने के साथ एक कमेटी भी गठित की जाएगी। इसमें गांव के साथ-साथ बहुमूल्य वन संपदा को आगजनी की घटनाओं से बचाने और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्य भी शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के तहत में जीरो आगजनी घटनाओं वाली ग्राम पंचायतों को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आगजनी घटनाओं की प्रभावी रोकथाम में जन सहभागिता को सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जागरूकता और जानकारी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
उन्होंने कहा की आगजनी की घटनाओं में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। उन्होंने बताया कि आगजनी की सूचना देने के लिए आपदा प्रबंधन का टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है।
ज़िला में स्थापित होंगे एक सौ से अधिक फायर हाइड्रेंट…
आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा ज़िला के विभिन्न स्थानों सहित चंबा शहर में चिन्हित स्थानों पर एक सौ से अधिक फायर हाइड्रेंट स्थापित करने को लेकर डीसी राणा ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जल्द विभागीय कार्यवाही पूरी करने के निर्देश भी जारी किए हैं ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





