HNN/ऊना
ऊना जिले के क्षेत्रीय अस्पताल में सड़क हादसों में घायल मरीजों का निशुल्क सीटी स्कैन किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने इस सुविधा के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा घायलों का उपचार व जांच भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी, ताकि समय रहते घायलों को सही उपचार मिल सके।
इससे पहले सीटी स्कैन के लिए घायलों से शुल्क वसूल किया जाता था, लेकिन अब इस खर्च को घायल व्यक्ति से न लेकर रोगी कल्याण समिति के बजट से खर्च किया जाएगा। यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया है।
क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है। इस नई सुविधा से सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को समय पर उपचार मिल सकेगा और उन्हें आर्थिक बोझ से भी निजात मिलेगी।