60 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों को मिलेगा सर्जरी का लाभ
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा केंद्र प्रायोजित ‘अटल व्यो अभ्युदय योजना’ के तहत जिला सिरमौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी का एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह कल्याणकारी अभियान स्वयंसेवी संस्था ‘मानव कल्याण सेवा समिति, चौपाल’ के माध्यम से चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य वृद्धजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है।
जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर विवेक अरोड़ा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत मोतियाबिंद की निःशुल्क जांच के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
ये जांच शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीन अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे: सिविल अस्पताल राजगढ़ में 16 अक्तूबर को, सिविल अस्पताल ददाहू में 17 अक्तूबर को, और सिविल अस्पताल शिलाई में 18 अक्तूबर को।
विवेक अरोड़ा ने बताया कि 60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक इन शिविरों में अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करवा सकते हैं।
जांच के बाद, संबंधित स्वयंसेवी संस्था मोतियाबिंद से ग्रस्त पाए गए वृद्धजनों की सर्जरी के लिए सूची निदेशालय ईसोमसा के साथ साझा करेगी। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों को रोशनी देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





