HNN/ काँगड़ा
जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में नवीं कक्षा में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 13 सितम्बर से शुरू हो चुके हैं तथा चयन परीक्षा 09 अप्रैल, 2022 को होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी सत्र 2021-22 में जिला कांगड़ा के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र होना चाहिए। अभ्यार्थी का जन्म 1 मई, 2006 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। यह आयु सभी वर्गों के लिए मान्य होगी तथा आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in ;k www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नम्बर 01894-242110 पर सम्पर्क कर सकते हैं।