डाहर की कविता ने भाई के सहयोग से हासिल की सफलता; कड़ियाणा के संजीव किसान परिवार से पहले सरकारी कर्मचारी
हिमाचल नाऊ न्यूज़ संगड़ाह
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के दो होनहार युवाओं, कविता और संजीव कुमार शर्मा, ने राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह चयन उन दोनों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी अथक संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है।डाहर गांव की कविता का चयन विशेष रूप से प्रेरणादायक है। कुछ साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद भारतीय सेना में कार्यरत उनके भाई पुनित शर्मा ने अपनी बहन की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाया।
कविता ने इस समर्थन का मान रखा और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रवक्ता (राजनीति शास्त्र) के 92 पदों के परिणाम 3 फरवरी को ही जारी कर दिए गए थे, लेकिन उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के कारण शेष 10 नतीजे हाल ही में, 5 जून को घोषित किए गए, जिसमें कविता का नाम शामिल है।
वहीं, उपमंडल संगड़ाह के गांव कड़ियाणा के संजीव कुमार शर्मा ने भी इसी विषय में प्रवक्ता पद के लिए सफलता पाई है। संजीव के माता-पिता ने खेतों में दिन-रात पसीना बहाकर उन्हें पढ़ाया।
इस किसान परिवार से संजीव पहले सदस्य हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है। संजीव की इस सफलता से उनके परिजनों और परिचितों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है। इन दोनों युवाओं की सफलता संगड़ाह क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





