गुरु पूर्णिमा के मौके पर धार्मिक स्थलों की यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस देर रात नम्होल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 26 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस बड़े हादसे में कोई जान नहीं गई।
बिलासपुर
स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से बची कई जिंदगियां
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धार्मिक यात्रा से लौट रही थी बस
पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर शिमला लौट रही निजी बस नम्होल क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के समय बस में कुल 36 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर घायल हो गए।
चीख-पुकार के बीच पहुंचे ग्रामीण
दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने मौके की जांच की और घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि घायलों की स्थिति अब स्थिर है।
सरकारी अस्पतालों में चल रहा इलाज
एम्स बिलासपुर में घायल श्रद्धालुओं का इलाज एक विशेष चिकित्सकीय टीम द्वारा किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति अब नियंत्रण में है और उन्हें निरंतर चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group