लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन में वार्षिक पुरस्कार समारोह धूमधाम से संपन्न

Shailesh Saini | 5 जुलाई 2025 at 3:45 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्य अतिथि अजय सोलंकी ने प्रतिभाशाली प्रशिक्षुओं को किया सम्मानित, उपलब्धियों पर जताया संतोष

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नाहन ने अपने 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने की।आईटीआई पहुंचने पर विधायक सोलंकी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने समाज में जागरूकता फैलाने वाले कई प्रेरणास्पद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, महिला प्रशिक्षुओं ने हिमाचल के हर जिले की संस्कृति को प्रदर्शित करती आकर्षक प्रस्तुतियां पेश कीं।

“सुरक्षा में ही जीवन” लघु नाटिका को मिली सराहना प्रशिक्षुओं द्वारा रोड सेफ्टी क्लब के मार्गदर्शन में प्रस्तुत लघु नाटिका “सुरक्षा में ही जीवन” को दर्शकों ने खूब सराहा।

इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और युवाओं से इन महत्वपूर्ण सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का आह्वान भी किया।

स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिता के विजेता

सम्मानित विधायक अजय सोलंकी ने स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। इनमें राज्य स्तरीय स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुलदीप सिंह,

पांवटा साहिब में संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता नवीन सोरेन, नाहन में हुई प्रतियोगिता में वेल्डर ट्रेड में प्रथम स्थान पाने वाले लकी, ड्राफ्ट्समैन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज और मशीनिस्ट ट्रेड में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कुलदीप शामिल रहे।

विधायक सोलंकी ने अपने संबोधन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चल रही सभी सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए स्टाफ और प्रशिक्षुओं दोनों की जमकर तारीफ की।

सोलंकी ने कहा कि सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि युवा प्रशिक्षित होकर न केवल आत्मनिर्भर बन सकें, बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम हों।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल इंजीनियर अशरफ अली, मनीष पवार, दीपक, अनिल शर्मा और सुभाष चंद्र सहित विधायक के साथ आए विशेष अतिथियों में पार्षद राकेश गर्ग, पूर्व पार्षद कपिल गर्ग उर्फ मोटी, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, महिला कांग्रेस नेत्री प्रोमिला ठाकुर, संजय पुंडीर, सुमित और सूर्यवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]