लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कॉलेज की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम और सह-पाठयक्रम गतिविधियों से परिचित कराने हेतु विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

नवप्रवेशित छात्रों को कॉलेज की संरचना, क्लबों और नियमों की दी गई जानकारी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने विद्यार्थियों को दिए शुभकामनाएं

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण, नियमावली, विभागों, क्लबों और सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

शैक्षणिक संकाय से संवाद और क्लब गतिविधियों की जानकारी

कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र के सहायक आचार्य डॉ. रामकुमार ने किया, जबकि शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने स्वागत भाषण व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर किया। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विषयों का परिचय दिया और पाठ्यक्रम की संरचना समझाई। इसके अतिरिक्त रेड रिबन क्लब, संस्कृति क्लब, एनएसएस, आपदा क्लब और इको क्लब जैसी गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।

व्यक्तित्व विकास और मार्गदर्शन पर रहा विशेष बल

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में पारस्परिक विश्वास, सहयोग और संवाद की भावना विकसित करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में प्रो. कविता कौशल, डॉ. राम सिंह, प्रो. नवीन शर्मा, अधीक्षक राकेश शर्मा, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार व अन्य कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दी सफलता के मंत्र

प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने अपने संदेश में कहा कि कॉलेज न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि जीवन निर्माण की प्रयोगशाला भी है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य की योजना बनाने और अपनी क्षमता पहचानने में सहायता करता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]