HNN/ धर्मशाला
मौसम में बदलाव के चलते इन दिनों लोग वायरल फीवर और सर्दी-जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में रोजाना सर्दी-खांसी वाले मरीज पहुंच रहे हैं जहाँ प्रतिदिन मरीजों की लाइनें लग रही हैं। अस्पताल में उपचार करवाने आने वालों में अधिक मरीज सर्दी-जुकाम और खांसी के हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों में भी सर्दी-खांसी के लक्षण पाए जा रहे हैं।
बता दें, इन दिनों सुबह-शाम व रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है व दिन में तापमान बढ़ जा रहा है। ऐसे में कोल्ड व ड्राई मौसम रहने से वायरल फीवर की जकड में लोग आ रहे है। क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला वरिष्ठ उपचिकित्सा अधीक्षक डा. अजय दत्ता ने बताया, इन दिनों लोग गले के संक्रमण और वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह-शाम के समय ज्यादा ठंड पड़ रही है जिसके चलते लोगों को स्वास्थ्य की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





