सराहां :
आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की प्रोजेक्ट कमेटी पच्छाद की बैठक प्रोजेक्ट उपाध्यक्ष ममता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रोजेक्ट महासचिव श्यामा शर्मा, राज्य महासचिव वीना शर्मा, कोषाध्यक्ष किरण भंडारी सहित अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर की लंबित मांगों, समस्याओं और आंदोलन की आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए मजदूर विरोधी चार लेबर कोड-वेतन संहिता,
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य परिस्थितियां संहिता का कड़ा विरोध किया।
वक्ताओं ने कहा कि इन लेबर कोडों से श्रमिकों के अधिकार कमजोर होंगे और आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा, स्थायित्व और भविष्य की गारंटी समाप्त हो जाएगी।
यूनियन ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी कानून को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में पोषण ट्रैकर से जुड़ी तकनीकी समस्याओं पर भी गहरी चिंता जताई गई। बार-बार आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है और इसका अनावश्यक दबाव आंगनबाड़ी कर्मियों पर डाला जा रहा है।
बैठक में यह भी कहा गया कि आंगनबाड़ी वर्करों से विभिन्न विभागों के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन उनकी जिम्मेदारी लेने को कोई भी विभाग तैयार नहीं है।
अतिरिक्त कार्यभार के बावजूद न तो उचित मानदेय दिया जा रहा है और न ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे कर्मियों में भारी रोष है।
इन सभी मांगों और समस्याओं को लेकर यूनियन ने केंद्र और राज्य सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चार लेबर कोड के विरोध और अन्य लंबित मांगों को लेकर 12 फरवरी को प्रदेशभर में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर प्रदेशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे, ताकि सरकार तक अपनी आवाज मजबूती से पहुंचाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





