लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आंध्र प्रदेश: तिरुपति के विष्णु निवासम में भगदड़, चार श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री ने की जांच के आदेश

हिमाचलनाउ डेस्क | 8 जनवरी 2025 at 11:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

तिरुपति के विष्णु निवासम में बुधवार को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो टोकन प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे। मृतकों में से एक महिला की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली थी।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घटना की पूरी जांच करने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा 10 जनवरी को होने वाली वैकुंठ एकादशी के लिए टोकन वितरण के लिए नौ केंद्रों पर कुल 94 काउंटर खोले गए थे। इन केंद्रों में अलीपिरी, श्रीनिवासपुरम और अन्य स्थानों शामिल थे। जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने पहुंचे, तो यह भगदड़ का कारण बना। घटनास्थल पर पुलिस और विजिलेंस बल मौजूद हैं, जबकि घायलों को रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

टीटीडी ने कहा कि वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन गुरुवार सुबह 5 बजे से तिरुपति के विभिन्न केंद्रों पर जारी किए जाएंगे। इस बीच, बैरागीपट्टेडा रामानायडू स्कूल से भी भगदड़ की खबर आई, जहां कुछ श्रद्धालु घायल हो गए।

वैकुंठ एकादशी के अवसर पर लाखों तीर्थयात्रियों के तिरुपति आने की संभावना जताई जा रही है। टीटीडी ने स्पष्ट किया कि केवल वैध टोकन धारकों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी और इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे।

यह घटना उस समय घटी जब श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ वैकुंठ एकादशी की तैयारियों के तहत दर्शन के लिए पहुंचे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें



Deprecated: Function the_block_template_skip_link is deprecated since version 6.4.0! Use wp_enqueue_block_template_skip_link() instead. in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
ICC Test Ranking: गेंदबाजों में टॉप पर लौटे जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाजों में इस स्थान पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल देव उठनी एकादशी 2024 – महत्व, पूजा विधि और अवसर IPL 2025: इन खिलाड़ियों को रिटेंशन में मिला सबसे ज्यादा पैसा भाई दूज का पर्व जानें तिथि गोवर्धन पूजा का जानें शुभ मुहूर्त