रिकांग पिओ क्षेत्र के कई गांवों में बिजली बोर्ड द्वारा निर्धारित मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते आगामी दिनों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है।
रिकांग पिओ।
मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति होगी प्रभावित
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी ने बताया कि 22 केवी भोकटू-पूर्वनी फीडर की लाइन में आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण 17, 18, 21 और 22 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली आपूर्ति
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पूर्वनी गांव, ग्रेफ, भारतीय खाद्य निगम, साडा प्लांट, पोवारी तथा तेलंगी-दाखो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति उपलब्ध नहीं रहेगी। मरम्मत कार्य पूरा होते ही आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।
जनता से सहयोग की अपील
अधिशाषी अभियंता ने स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया कि वे रखरखाव कार्य के दौरान पूर्ण सहयोग करें और किसी भी विद्युत लाइन या उपकरण के संपर्क में आने से बचें। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





