किन्नौर जिले के बारंग गांव में 12 लाख रुपये की लागत से बने नए पटवार भवन का उद्घाटन मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया। इस भवन से अब क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी सेवाएं अपने ही गांव में आसानी से उपलब्ध होंगी।
रिकांगपिओ
ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने बारंग गांव में 12 लाख रुपये से निर्मित पटवार सर्कल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से ग्रामीणों को राजस्व कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजस्व विभाग में बढ़ेगी दक्षता
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राजस्व विभाग की सेवाएं अधिक सुगम और पारदर्शी बनें। अब बारंग के लोग भूमि अभिलेख, म्यूटेशन, सीमांकन और नक्शा जैसी सेवाएं अपने क्षेत्र में ही प्राप्त कर सकेंगे।
प्रौद्योगिकी से पारदर्शिता को बढ़ावा
उन्होंने बताया कि सरकार ने भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, ऑनलाइन म्यूटेशन प्रणाली और लोक शिकायत निवारण पोर्टल जैसी पहलों से राजस्व सेवाओं को आधुनिक और जवाबदेह बनाया है।
जन संवाद और विकास पर बल
भवन के उद्घाटन के बाद मंत्री ने शोंगठोंग के वन विश्राम गृह में स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सड़क विस्तार और सीवरेज परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
राज्य सरकार का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण सेवाएं
मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किन्नौर सहित सभी दुर्गम क्षेत्रों में विकास कार्यों का विस्तार किया जा रहा है ताकि हर नागरिक मुख्यधारा से जुड़ सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





