लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सांगला में अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, मंत्री जगत सिंह नेगी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 अक्तूबर 2025 at 6:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रिकांगपिओ

जिला स्कूली खेलकूद संघ किन्नौर द्वारा सांगला में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 छात्रा वर्ग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को सफल समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खेलों से होता है युवाओं का सर्वांगीण विकास: नेगी
अपने संबोधन में मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उचित मंच देने के लिए संकल्पबद्ध है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरकार मजबूत कर रही खेल अधोसंरचना
मंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में खेल मैदानों, बहुउद्देश्यीय हॉल और प्रशिक्षण शिविरों का निर्माण करवा रही है। ‘मुख्यमंत्री खेल प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’ के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण सुविधाएँ दी जा रही हैं।

किन्नौर के युवाओं में खेल के प्रति अपार उत्साह
उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवाओं में खेल के प्रति अपार उत्साह और क्षमता है, और सरकार का लक्ष्य है कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अधिक अवसर मिलें।

प्रतियोगिता में 39 स्कूलों की छात्राओं ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में जिले के 39 विद्यालयों की 343 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट, सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कल्पा, पूह और निचार ब्लॉकों की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम

  • सांस्कृतिक प्रतियोगिता: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला प्रथम
  • बॉक्सिंग: सांगला प्रथम, रक्छम द्वितीय
  • फुटबॉल: कोठी प्रथम, कल्पा द्वितीय
  • चेस: कल्पा प्रथम, लियो द्वितीय
  • कबड्डी: कल्पा ब्लॉक प्रथम, निचार ब्लॉक द्वितीय
  • हैंडबॉल व बास्केटबॉल: निचार ब्लॉक प्रथम, पूह ब्लॉक द्वितीय
  • खो-खो: निचार ब्लॉक प्रथम, कल्पा ब्लॉक द्वितीय
  • टीटी: पूह ब्लॉक प्रथम, कल्पा ब्लॉक द्वितीय
  • ओवरऑल ट्रॉफी: कल्पा ब्लॉक विजेता
  • कुराश: पंगी स्कूल प्रथम, कानम स्कूल द्वितीय
  • ठोडा: शौंग स्कूल प्रथम, ज्ञाबुग स्कूल द्वितीय
  • मार्चपास्ट: पूह ब्लॉक प्रथम

समारोह में हुई बड़ी भागीदारी
कार्यक्रम में एपीएमसी शिमला-किन्नौर के डायरेक्टर उमेश नेगी, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पीताम्बर दास नेगी, किनफेड के डायरेक्टर सचिन नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, उपनिदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप डोगरा, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]