सोलन शहर में आवश्यक रखरखाव कार्यों के कारण 03 जनवरी को निर्धारित समय के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
सोलन
रखरखाव कार्य के कारण बिजली बंद
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अनुसार आवश्यक रखरखाव कार्यों के दृष्टिगत 03 जनवरी, 2026 को विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। यह जानकारी सहायक अभियंता सोलन हिमांशु मेहता ने दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी आपूर्ति
हिमांशु मेहता ने बताया कि 03 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सिटी प्लाजा, क्लीन, सन्नी साइड, संजीवनी अस्पताल, ओल्ड पावर हाउस रोड, मॉल रोड, विवांता मॉल से पुराना सी.जे.एम. आवास तक एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
समय में बदलाव की संभावना
उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा किसी अपरिहार्य कारणवश निर्धारित समय व तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
विद्युत बोर्ड ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अस्थायी असुविधा के लिए उपभोक्ता समझदारी दिखाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






