लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

JOBS / एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 06 पदों के लिए 06 जनवरी को सोलन में होगा कैंपस इंटरव्यू

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 31 दिसंबर 2025 at 5:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सीनियर एजेंसी मैनेजर और डेवलपमेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए जिला रोजगार कार्यालय सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

सोलन

छह पदों पर भर्ती की जाएगी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

SBI Life Insurance राजगढ़ रोड सोलन द्वारा सीनियर एजेंसी मैनेजर और डेवलपमेंट मैनेजर के कुल 06 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 04 पद पूर्व सैनिकों के लिए तथा 02 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं।

06 जनवरी को आयोजित होंगे कैंपस इंटरव्यू

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 जनवरी, 2026 को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उन्होंने जानकारी दी कि इन पदों के लिए उम्मीदवार का शैक्षणिक योग्यता स्नातक (ग्रेजुएट) होना अनिवार्य है। आयु सीमा 20 वर्ष से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

दस्तावेजों सहित पहुंचने की अपील

जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर जिला रोजगार कार्यालय सोलन में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कैंपस इंटरव्यू के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय सोलन से संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]