लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार बस हादसा : बस के साथ खाई में चली गई थी मैं, फिर मां को ढूंढा

Shailesh Saini | 10 जनवरी 2026 at 10:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दिव्यांशी की आपबीती ने रुलाया; घायलों का हाल जानने अस्पतालों में पहुंचे नेता, जनप्रतिनिधि

नाहन
हरिपुरधार बस हादसे ने गिरिपार क्षेत्र ही नहीं, पूरे हिमाचल को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस दर्दनाक हादसे में घायल कुफरी (शिमला) निवासी नौ वर्षीय बच्ची दिव्यांशी की आपबीती ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। छुट्टियों के चलते अपनी ननिहाल हरिपुरधार जा रही दिव्यांशी को नहीं पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव बन जाएगा।

दिव्यांशी ने बताया कि बस कैसे अनियंत्रित हुई, इसका अहसास तक नहीं हुआ। कोहरे और सड़क पर जमे पाले के बीच अचानक बस रुकी और फिर देखते ही देखते गहरी खाई में लुढ़क गई। मासूम बच्ची ने बताया,
“मैं बस के साथ ही नीचे चली गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जब बस रुकी तो देखा कि मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी है। सबसे पहले मैंने अपनी मां को ढूंढा और उनके पास पहुंची। तब तक कई लोग हमें बचाने के लिए आ चुके थे।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग फरिश्ता बनकर सामने आए और जान जोखिम में डालकर खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। कई घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि कई लोग अपने घायल परिजनों को निजी वाहनों से सोलन, संगड़ाह, नाहन और शिमला तक ले गए।

इस हादसे में घायल ध्रुव ने बताया कि दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। एक पल में बस सड़क पर थी और अगले ही पल खाई में जा चुकी थी।

हादसे के बाद घायलों का हाल जानने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार देर रात क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और स्वास्थ्य अधिकारियों से उपचार की जानकारी ली।

बताया गया कि सोलन में 15 घायलों को रेफर किया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। इस दौरान अनुराग शर्मा, सोलन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष बरमानी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

उधर, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचीं और घायल यात्रियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं।

चौपाल-कुपवी के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने भी हरिपुरधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और बाद में घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

हिमाचल किसान सभा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। किसान सभा सिरमौर के अध्यक्ष सतपाल मान, महासचिव राजेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और सरकार से मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा, घायलों के बेहतर उपचार तथा हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की।

किसान सभा ने कहा कि सिरमौर में तंग और बदहाल सड़कें तथा पैराफिट की कमी भी लगातार हो रही दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रही हैं, जिन पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]