यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक, घायलों के इलाज में न हो कोई कमी: डॉ. राजीव बिंदल
नाहन
जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में शिमला से कुपवी जा रही निजी बस के गहरी खाई में गिरने से हुए भीषण हादसे पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद राजीव भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपने शोक संदेश में कहा कि हरिपुरधार में हुआ यह बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक करीब आठ लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
डॉ. बिंदल ने कहा कि बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे और हादसे की भयावहता से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सोलन और नाहन के अस्पतालों में भेजा गया है, जबकि अब तक सात मृतकों के पार्थिव शरीर हरिपुरधार पहुंच चुके हैं, जो इस हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे प्रदेश के लिए गहरे शोक का विषय है। डॉ. बिंदल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और घायलों के इलाज में कोई कमी न आने दी जाए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद राजीव भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी इस दुर्घटना को पूरे प्रदेश को झकझोर देने वाला बताया। उन्होंने प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने का आग्रह किया।
भाजपा नेतृत्व ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पार्टी पूरी संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





