छात्रों को पढ़ाई के साथ स्पष्ट लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। शिक्षा, नशा मुक्ति और क्षेत्रीय विकास से जुड़े कई कार्यों और घोषणाओं की जानकारी दी गई।
अर्की/दानोघाट
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों को संदेश
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भविष्य को सफल बनाने के लिए छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय होने से छात्र योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ते हैं और समाज के विकास में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। विधायक दानोंघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित क्लस्टर के आठ विद्यालयों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
12 लाख से बने पटवार वृत्त भवन का लोकार्पण
कार्यक्रम से पूर्व विधायक ने 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पटवार वृत्त दानोंघाट भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों में सुविधा मिलेगी।
नशे के खिलाफ एकजुट प्रयास की जरूरत
विधायक ने कहा कि नशा आज एक गंभीर चुनौती बन चुका है। इससे निपटने के लिए समाज, अभिभावकों और शिक्षकों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के साथ समय बिताएं, उनकी संगत और गतिविधियों पर ध्यान दें, ताकि वे किसी गलत आदत की ओर न जाएं।
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बोले विधायक
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में पांचवें स्थान पर पहुंचा है, जो सरकार, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
सड़क और विकास कार्यों की जानकारी
विधायक ने बताया कि दानोंघाट से सेरी सड़क मार्ग के लिए 34.67 लाख रुपये तथा दानोंघाट से साझाहाड़ा सड़क मार्ग के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनका कार्य शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में ग्राम पंचायत दानोंघाट में लगभग 50 लाख रुपये के विकास कार्य किए गए हैं।
मेधावी छात्रों का सम्मान, कई घोषणाएं
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक ने विद्यालय में परीक्षा भवन, शौचालय और टाइल कार्य के लिए 8 लाख रुपये, खेल मैदान विस्तार के लिए 3 लाख रुपये, कबड्डी मैट के लिए 2.5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा सामुदायिक भवन के अतिरिक्त निर्माण, मेला मैदान में इंटरलॉक टाइल, आयोजन समिति और छात्रों के लिए भी आर्थिक सहायता की घोषणाएं की गईं। उन्होंने फुट ब्रिज निर्माण के लिए प्राक्कलन के अनुसार पूरी राशि देने का आश्वासन भी दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन समस्याओं का समाधान
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






