लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार बस हादसा: 14 की मौत, 52 घायल, उठ बड़ सवाल भी

Shailesh Saini | 9 जनवरी 2026 at 9:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

66 जिंदगियों से खिलवाड़, गिरिपार कांपा; गांव-गांव पसरा मातम.. पूरी अपडेट खबर

हिमाचल नाऊ न्यूज़ हरिपुरधार

जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर बाद करीब तीन बजे एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गिरिपार क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। शिमला से सोलन व राजगढ़ होते हुए हरिपुरधार मार्ग से कुपवी जा रही एक निजी बस, हरिपुरधार पहुंचने से करीब 300 मीटर पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसे के समय बस में करीब 66 यात्री सवार थे।हादसा इतना भयावह था कि बस के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 यात्री घायल हुए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गिरी पार क्षेत्र में उस समय घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही थी।

इसके बावजूद स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर गहरी और खड़ी खाई में उतरे और बस के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला।घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार पहुंचाया गया। इसके बाद गंभीर घायलों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।

प्रशासन की एंबुलेंस के साथ-साथ कई मामलों में परिजनों और स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाया, जिससे समय रहते इलाज संभव हो सका।हादसे की सूचना मिलते ही उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा और पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।

उपायुक्त ने मेडिकल कॉलेज नाहन को अलर्ट मोड पर रखते हुए आपातकालीन व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने इस हादसे की बारीकी से जांच के आदेश जारी करते हुए ओवरलोडिंग, कोहरा और सड़क की स्थिति को जांच का मुख्य बिंदु बताया।

इस हादसे के बाद जिला सिरमौर सहित शिमला जिले के प्रभावित क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। गिरिपार इलाके के कई गांवों में एक साथ चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं और गांव-गांव मातम पसरा हुआ है।

फरिश्ता बने स्थानीय लोग

कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। कई घायलों को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया गया और निजी वाहनों से अस्पताल भिजवाया गया। इस हादसे में स्थानीय लोगों की मानवता और साहस मिसाल बनकर सामने आया।

सड़क सुरक्षा सप्ताह और सिस्टम की विफलता

जिस समय यह हादसा हुआ, उसी समय आरटीओ सिरमौर सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा था। एक ओर जागरूकता कार्यक्रम, दूसरी ओर ओवरलोडिंग से हुआ यह भीषण हादसा परिवहन व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है।

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में श्री रेणुका जी मेले के दौरान भी ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड के चलते बस हादसे में 9 लोगों की मौत और 51 लोग घायल हुए थे। इसके बावजूद व्यवस्था सबक लेती नजर नहीं आ रही है।

हादसे में मृतकों की सूची

1. हिमांशी पुत्री आशीष, चंजाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला. हीमा पत्नी जालम सिंह, धौलट, डाकघर चडोली, तहसील कुपवी, जिला शिमला. सनम पुत्री संत राम, पाब, डाकघर जरवा, उप-तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर. बलबीर सिंह, बेचड़ का बाग, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर. विलम सिंह पुत्र चाजू राम, जुडू शिलान, तहसील कुपवी, जिला शिमला. प्रोमिला देवी पुत्री कृपा राम, चंजाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला.

सूरत सिंह पुत्र संग्रू, कांडा बाना, तहसील कुपवी, जिला शिमला. सुमन पुत्री रण सिंह, डौंची कोठियाना, तहसील कुपवी, जिला शिमला. रमेश पुत्र दई सिंह, बोरा, डाकघर कुलग, जिला सिरमौर. कियान पुत्र विलम, नोहरा बोरा, तहसील कुपवी, जिला शिमला. रियांशी (9) पुत्री दिलावर सिंह, बोरा, डाकघर कुलग, जिला शिमला.

मोहन सिंह, चोरास, नौहराधार. प्रियंका पुत्री धर्म सिंह, पंजाह, डाकघर कोरग, उप-तहसील हरिपुरधार. एक अज्ञात महिला (पहचान नहीं हो सकी)

घायलों की सूची

अभय (18), कुलदीप, मनोज (18), अवनी (13), निकिता (24), धर्म सिंह (45), सिमरन (15), संजू (22), शीतल (32), आराध्या (10), सुगना (40), नरेंद्र (42), मोहर सिंह, ममता (22), अदिति (14), विनीता (40), विजय (17), मनोज (22), टीना रावत (20), मनीषा (23), योगी, राहुल, सुनील, सिंटा (17), अंबिका, सूरज, ललित, संजय, राज, विंटा, साक्षी, पूनम, अंकिता, खजान सिंह, प्रिया, रंजू, दिनेश पुत्र गुलाब सिंह, निशांत पुत्र गुमान सिंह (कुपवी), उषा पत्नी संदीप (कुपवी), आस्था पुत्री प्रताप सिंह, नारिया (40), निहारू राम पुत्र शंकर दास, अंबिका पुत्री भागमल, चंदा राम पुत्र दोताराम, प्रियंका पत्नी नवीन कुमार, कल्पना पत्नी कुलदीप, तमन्ना पुत्री जगदीश, रंजना पुत्री सुरेश, मनीष पुत्र जगत सिंह, सुमन पुत्री विलम सिंह, अभिनंदन (7) निवासी कुपवी शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]