बिलासपुर के ऋषिकेश अनुभाग सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहने वाली है। विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
बिलासपुर
लाइन मरम्मत के चलते लिया गया निर्णय
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के विद्युत उप-मंडल–2 के सहायक अभियंता रविन्द्र चौधरी ने जानकारी दी है कि बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण ऋषिकेश अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन क्षेत्रों पर पड़ेगा प्रभाव
मरम्मत कार्य के चलते धराडसानी, डमली, टेलिफोन एक्सचेंज बेहलग, कोठी, बैहनाजट्टा, डिहर, बैरी, कल्लर, सिरु, बरवाड तथा आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
मौसम पर निर्भर रहेगा शटडाउन
सहायक अभियंता ने बताया कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम प्रतिकूल रहा तो कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
विद्युत विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






