राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैरी रजादियाँ में आयोजित वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभा ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया।
बिलासपुर/बैरी रजादियाँ
वार्षिक पारितोषिक वितरण व बाल मेला उत्सव का आयोजन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैरी रजादियाँ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं बाल मेला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्यार सिंह चन्देल उपस्थित रहे, जबकि संजय शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।
चार विद्यालयों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मान्नर, गांधी रोपा, दसगांव और बैरी रजादियाँ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद गतिविधियों तथा कला एवं शिल्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

शिक्षा से ही सपनों को मिलती है उड़ान : मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि प्यार सिंह चन्देल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है जो बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने और सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ाता है। उन्होंने बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार मेहनत करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बच्चों के लिए सीखने का मंच है ऐसा आयोजन
विद्यालय के अध्यापक सुमन कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को मंच प्रदान करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे नए अनुभव प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जेबीटी अजय कुमार द्वारा किया गया।
शिक्षा एवं समाज के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह कपूर, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका लता देवी (दसगांव), मुख्य शिक्षिका राधा कुमारी (मान्नर), चम्पा देवी (गांधी रोपा), पूजा देवी, रेणू देवी, राजेश चन्देल, ओंकार सिंह चन्देल, ईलम सिंह चन्देल और करतार सिंह चन्देल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता के सहयोग पर जताया आभार
समारोह के समापन पर पाठशाला प्रबंधन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष राजकुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संतोष कुमारी, संजीव कुमार, मीना देवी, आशा देवी, नीलम कुमारी, सोनाली, राजकुमार, प्रोमिला देवी, राजकुमारी (महिला मंडल), मीरा देवी, भूपेंद्र सिंह, राजीव चन्देल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






