लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ronhat School Viral Cheque Case / रोनहाट स्कूल के टीचर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 5 अक्तूबर 2025 at 3:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रोनहाट स्कूल का एक चेक सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्राइंग टीचर एवं मिड-डे-मील प्रभारी अतर सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।

सिरमौर

विभाग ने तुरंत की कार्रवाई
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजीव ने बताया कि उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि वायरल हुआ चेक ड्राइंग टीचर अतर सिंह द्वारा ही भरा गया था। जांच के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय हरिपुरधार स्कूल निर्धारित किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रधानाचार्य को भी तलब किया गया
शिक्षा निदेशालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य और ड्राइंग टीचर को 4 अक्तूबर को स्कूल शिक्षा निदेशक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान अतर सिंह ने स्वीकार किया कि यह गलती उनसे अनजाने में हुई। विभाग ने कहा कि प्रधानाचार्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला
सिरमौर के उपनिदेशक की रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर को स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा एमडीएम प्रभारी को 7,616 रुपये का चेक जारी किया गया था, जिसमें राशि कॉलम में “सेवन थर्सडे सिक्स हरेंद्र सिक्सटी” लिखा गया। चेक की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]