हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रोनहाट स्कूल का एक चेक सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्राइंग टीचर एवं मिड-डे-मील प्रभारी अतर सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
सिरमौर
विभाग ने तुरंत की कार्रवाई
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजीव ने बताया कि उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि वायरल हुआ चेक ड्राइंग टीचर अतर सिंह द्वारा ही भरा गया था। जांच के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय हरिपुरधार स्कूल निर्धारित किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रधानाचार्य को भी तलब किया गया
शिक्षा निदेशालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य और ड्राइंग टीचर को 4 अक्तूबर को स्कूल शिक्षा निदेशक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे। सुनवाई के दौरान अतर सिंह ने स्वीकार किया कि यह गलती उनसे अनजाने में हुई। विभाग ने कहा कि प्रधानाचार्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
सिरमौर के उपनिदेशक की रिपोर्ट के अनुसार, 25 सितंबर को स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा एमडीएम प्रभारी को 7,616 रुपये का चेक जारी किया गया था, जिसमें राशि कॉलम में “सेवन थर्सडे सिक्स हरेंद्र सिक्सटी” लिखा गया। चेक की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





