मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हालिया आपदाओं से उत्पन्न परिस्थितियों की जानकारी दी और प्रदेश के हित में अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने पर चर्चा की।
नई दिल्ली
आपदा से प्रभावित हिमाचल को राहत देने पर हुई विस्तृत बातचीत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं ने राज्य के बुनियादी ढांचे को गहरा नुकसान पहुंचाया है। पुनर्निर्माण कार्यों के लिए केंद्र से पर्याप्त सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वित्तीय सहायता बढ़ाने का रखा अनुरोध
मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश की विकास योजनाओं और आपदा पुनर्वास कार्यों को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह सहयोग हिमाचल को पुनर्निर्माण और आर्थिक स्थिरता की दिशा में सशक्त करेगा।
वित्त मंत्री ने दी हरसंभव सहायता का आश्वासन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में केंद्र और राज्य मिलकर कार्य करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





