हिमाचल की लोकसंस्कृति को सुरों के माध्यम से नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास में सिरमौर के नारग स्थित पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की संगीत प्रवक्ता अनुराधा राही का नया गीत “सूले चलो जी ज़रा धीरे चलो जी” रिलीज हुआ है।
नारग (सिरमौर)।
गुरु सुखदेव मधुर ने किया ऑनलाइन विमोचन
गीत का विमोचन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संगीत गुरु सुखदेव मधुर द्वारा ऑनलाइन किया गया, जो वर्तमान में न्यूज़ीलैंड में रहते हुए हिमाचली संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दे रहे हैं। गीत “Swaranchal Official” यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संगीत संयोजन और गीतकार की विशेष भूमिका
इस गीत के संगीत संयोजन का कार्य दीपू आज़ाद ने किया है, जबकि इसके बोल राज्य पुरस्कार प्राप्त गीतकार निशीकांत सौंमित्रा ने लिखे हैं। गीत में पहाड़ी बोलियों की मिठास, ग्रामीण जीवन की सहजता और हिमाचली परंपराओं की झलक बखूबी दिखाई देती है।
पहले भी दिए हिट और जागरूकता से भरपूर गीत
अनुराधा राही इससे पहले “मंडी त्रासदी” और “नशा निकरना” जैसे गीतों से श्रोताओं का दिल जीत चुकी हैं। उनके गीत समाज में जागरूकता फैलाने और सकारात्मक संदेश देने का माध्यम बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोक संगीत को आधुनिक मंचों तक पहुंचाना और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





