जामू स्थित भगवान श्री परशुराम सेवा दल मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण के लिए दान की अपील की है। पूर्व प्रधान मोहन ठाकुर ने कहा कि श्री रेणुका जी मेले में भगवान परशुराम जी की पालकी के साथ आने वाले पुजारियों और बजंरियों का भत्ता दोगुना किया जाए।
नाहन/श्री रेणुका जी
मंदिर निर्माण के लिए की गई उदार दान की अपील
भगवान श्री परशुराम सेवा दल मंदिर कमेटी जामू के सदस्य और पूर्व पंचायत प्रधान मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कम से कम 51 हजार रुपये तथा ऋषि जमदग्नि के धूने के समीप निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए 21 हजार रुपये की राशि दानस्वरूप भेंट की जानी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भव्य मंदिर के निर्माण में दानियों का अपार योगदान
मोहन ठाकुर ने बताया कि भगवान परशुराम के भक्तों की आस्था से जामू क्षेत्र में एक भव्य मंदिर तेजी से निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से विशेष पत्थर मंगवाकर कुशल कारीगर मंदिर निर्माण में जुटे हैं। अब तक करोड़ों रुपये की लागत से कार्य पूरा किया जा चुका है और मंदिर निर्माण पूरे जोर-शोर से जारी है।
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले को मिले और विकास
उन्होंने कहा कि यह मेला पूरे भारत में माता श्री रेणुका जी और उनके पुत्र भगवान श्री परशुराम के मिलन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। मेले में करोड़ों का व्यापार होता है, इसलिए सरकार को चाहिए कि इसमें सेवा देने वाले कर्मचारियों का भत्ता दोगुना किया जाए।
भक्तों से दान और सहयोग की अपील
मोहन ठाकुर ने कहा कि जो भी श्रद्धालु भगवान श्री परशुराम जी के इस दिव्य मंदिर के निर्माण में योगदान देना चाहते हैं, वे आगे आएं और इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





