RATION DEPOT : वार्ड नंबर 1 और फतेहपुर पंचायत में खुलेंगी दुकानें, आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
दो स्थानों पर खुलेंगी नई उचित मूल्य की दुकानें
विकास खंड ऊना के अंतर्गत नगर निगम ऊना के वार्ड नंबर 1 और ग्राम पंचायत फतेहपुर के वार्ड नंबर 4 में दो नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 17 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल https://emerginghimachal.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आवेदकों के लिए निर्धारित शर्तें
इन दुकानों के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए और आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। राजीव शर्मा ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे।
प्राथमिकता के आधार पर होगा चयन
उन्होंने बताया कि प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थानों और निकायों जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल या सहकारी सभाओं को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त एकल नारी, विधवा जिनके बच्चे उन पर निर्भर हों, विकलांग व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक और शिक्षित बेरोजगारों को द्वितीय प्राथमिकता में रखा जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन आवेदन के साथ सभी प्रमाण पत्र जैसे अपंगता, विधवा, एकल नारी, बेरोजगारी या भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए। यदि कोई दस्तावेज अपलोड नहीं किया गया तो आवेदन स्वतः रद्द कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय के नंबर 01975-226016 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





