Himachalnow / Delhi
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी। इससे पहले मोदी ने ट्रंप को फोन पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी थी।
मोदी का यात्रा कार्यक्रम
- 12 फरवरी: फ्रांस की यात्रा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी शाम को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे।
- 13 फरवरी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी।
- 13 फरवरी रात: ट्रंप स्वयं प्रधानमंत्री मोदी के लिए डिनर आयोजित कर सकते हैं।
- अन्य बैठकें: मोदी अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से भी मिल सकते हैं।
- 14 फरवरी: पीएम मोदी अमेरिका यात्रा समाप्त करेंगे।
किन मुद्दों पर होगी बातचीत?
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- व्यापार और निवेश: द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और नए निवेश अवसरों पर विचार।
- रक्षा सहयोग: भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने की योजना।
- इंडो-पैसिफिक सहयोग: क्षेत्रीय स्थिरता और रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत।
- तकनीकी सहयोग: AI और अन्य उन्नत तकनीकों में भारत-अमेरिका के बीच सहयोग को नया आयाम देना।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में मोदी की पहली यात्रा
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह पीएम मोदी की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के कुछ हफ्तों के भीतर ही मोदी वाशिंगटन डीसी जाने वाले प्रमुख विदेशी नेताओं में शामिल होंगे।
पेरिस से अमेरिका रवाना होंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ में भाग लेने के लिए पेरिस में रहेंगे, जिसके बाद वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group