ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला प्रशासन ने की NEET परीक्षा की तैयारियां पूरी, सीसीटीवी व बायोमेट्रिक सत्यापन से होगी निगरानी
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2025 के सफल आयोजन के लिए ऊना जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि रविवार, 4 मई को यह परीक्षा जिला के चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 1488 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परीक्षा केंद्रों की सूची
NEET परीक्षा के लिए जिन केंद्रों का चयन किया गया है, उनमें राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना, जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला, केंद्रीय विद्यालय सलोह, और बी.बी.एन.बी. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह शामिल हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जाएगी।
सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम
जिला प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक सत्यापन जैसी उन्नत व्यवस्थाएं की गई हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश और गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उम्मीदवार समय पर पहुंचे परीक्षा केंद्र
उपायुक्त जतिन लाल ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा स्थल पर समय पर पहुंचे और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





