पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे के मद्देनजर आज अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज मोरबी जा सकते है। बता दे कि रविवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल टूट गया, जिसके चलते 141 लोगों की मौत हो गई। वही , पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बचाव कार्यों के लिए बचाव दल को तत्काल घटनास्थल पर तैनात करने को कहा है। उन्होंने स्थिति पर बारीकी से और लगातार निगरानी रखने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा है।
उधर, पीएमओ द्वारा एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





