लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिहार विस चुनाव दो चरणों में: 6 और 11 नवंबर को होगा मतदान

Shailesh Saini | 7 अक्तूबर 2025 at 6:47 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

14 को होगी वोटों की गिनती7.42 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट; 14 लाख पहली बार करेंगे मतदान, आचार संहिता लागू

नई दिल्लीनिर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया है।मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राज्य की 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे।

6 नवंबर को पहले चरण का और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चुनाव प्रक्रिया की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है, जो प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेगी।निर्वाचन आयोग के ऐलान के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।

पहले चरण के लिए 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा, जिसकी अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्तूबर है।

वहीं, दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर है। दोनों चरणों के वोटों की गिनती एक साथ 14 नवंबर को की जाएगी।

7.42 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस चुनाव में 14 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

7 राज्यों की 8 सीटों पर भी उपचुनावबिहार के साथ ही चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान किया।

इन सीटों पर भी 11 नवंबर को ही मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने विश्वास जताया कि आयोग की पूरी टीम और राज्य प्रशासन मिलकर बिहार में निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]