निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे—पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जबकि पूरी चुनाव प्रक्रिया 40 दिन तक चलेगी।
पटना
नामांकन और प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल जारी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण का गैजेट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर और दूसरे चरण का 13 अक्टूबर को जारी होगा। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जबकि दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तय की गई है। स्क्रूटनी की तारीख क्रमशः 18 और 21 अक्टूबर होगी तथा नामांकन वापसी की तारीखें 20 और 23 अक्टूबर रहेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
7.42 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार 14 लाख नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को पारदर्शी और हिंसा-मुक्त बनाने के लिए सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की गई है।
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार, आयोग ने छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कार्यक्रम तय किया है ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मतदाता भाग ले सकें।
फर्जी खबरों पर सख्त निगरानी और 17 नई पहलें
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में फर्जी खबरों और दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार 17 नई पहलें लागू की जा रही हैं, जो बिहार से शुरू होकर देशभर में लागू होंगी।
8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी 11 नवंबर को
चुनाव आयोग ने 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखें भी घोषित की हैं। इनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीटें शामिल हैं। इन सीटों के नतीजे भी 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




