गुजरात के मोरबी जिले में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के टूटने से अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, आईजीपी रेंज के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें, मच्छु नदी पर केबल ब्रिज के रविवार शाम को टूटने से मौत का मंजर देखने को मिला। इस घटना में मरने वालों की संख्या 141 हो गई है। करीब 177 लोगों को बचा लिया गया है और 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। मोरबी सिविल अस्पताल में मोरबी केबल ब्रिज गिरने से घायल हुए मरीजों को भर्ती कराया गया है।
एयरफोर्स और नेवी के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तीन-तीन टीमें बचाव कार्यों में जुटी हैं। चश्मदीदों का कहना है कि यह घटना शनिवार शाम 6.30 बजे उस वक्त हुई जब ब्रिज पर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। ब्रिज के टूटते ही लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। कहा जा रहा है कि ब्रिज पर क्षमता से अधिक लोगों के होने की वजह से यह टूट गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





