Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
हमीरपुर में 17 जनवरी को आयोजित रैली के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी
मोबाइल फोन का प्रवेश वर्जित
हमीरपुर के अणु खेल मैदान में 17 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी। सेना भर्ती निदेशक हमीरपुर, कर्नल बीएस भंडारी ने यह जानकारी दी और कहा कि अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिगत सामान के लिए अन्य समाधान अपनाने होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एडमिट कार्ड और बारकोड स्कैनिंग
रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य होगा। इससे बारकोड स्कैनिंग और प्रवेश प्रक्रिया में आसानी होगी। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को रैली में प्रवेश नहीं मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज लाने की अपील
अभ्यर्थियों से यह भी अपील की गई है कि वे रैली अधिसूचना में दी गई सभी हिदायतों को ध्यान से पढ़ें और अपने प्रमाण पत्रों की मूल प्रतिलिपि सहित सभी जरूरी दस्तावेज जांच के लिए साथ लाएं। सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर ही रैली में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





