Himachalnow / कुल्लू
कुल्लू: विजिलेंस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त (महिला अधिकारी) को ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुल्लू और मंडी की संयुक्त टीम द्वारा एक होटल व्यवसायी की शिकायत के आधार पर की गई। इस मामले में खाद्य सुरक्षा आयुक्त सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार के अनुसार, एक होटल व्यवसायी ने शिकायत दी थी कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने उसके होटल से पापड़ और खाना पकाने के तेल के सैंपल लिए थे। जांच के बाद विभाग ने होटल के खिलाफ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस को दबाने के लिए सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने ₹10 लाख की रिश्वत की मांग की थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैसे हुई विजिलेंस की कार्रवाई?
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। जैसे ही रिश्वत की रकम दी जा रही थी, टीम ने खाद्य सुरक्षा आयुक्त समेत दो अन्य लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।
दस्तावेजों को भी किया जब्त
विजिलेंस की टीम ने खाद्य सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय पर छापा मारकर संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी कागजातों की गहन जांच की जाएगी, ताकि इस मामले से जुड़े और लोगों की भी पहचान हो सके।
पूछताछ जारी, हो सकते हैं और खुलासे
फिलहाल, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। विजिलेंस विभाग इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जता रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group