लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ग्रीन वारियर्स फॉर ग्रीन धर्मशाला / नगर निगम का नया अभियान शहरवासियों को पौधारोपण के लिए करेगा प्रोत्साहित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

धर्मशाला, 12 मार्च 2025 – धर्मशाला को हरित और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से “ग्रीन वारियर्स फॉर ग्रीन धर्मशाला” अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ धर्मशाला नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ज़फर इकबाल द्वारा समृद्धि वाटिका, चरान, धर्मशाला में पौधारोपण के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला, धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं विज़न फॉर विक्टरी एसोसिएशन (VVA) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शहर को हरित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास

इस अभियान के अंतर्गत एनजीओ, बैंक, होटल एसोसिएशन, कॉरपोरेट संस्थानों और आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इच्छुक नागरिक एवं संस्थान नगर निगम द्वारा सुझाए गए पौधे दान कर सकते हैं या आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्रीन वारियर्स ऑनर बोर्ड में मिलेगा योगदानकर्ताओं को स्थान

नगर निगम ने घोषणा की है कि जो लोग इस अभियान में योगदान देंगे, उनके नाम “ग्रीन वारियर्स ऑनर बोर्ड” में अंकित किए जाएंगे। यह बोर्ड नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

शहर के सौंदर्यीकरण और हरियाली को मिलेगा बढ़ावा

नगर निगम धर्मशाला इस अभियान के तहत शहर के पार्कों, सार्वजनिक स्थलों और उद्यानों में पौधारोपण करेगा और उनके रखरखाव की भी जिम्मेदारी निभाएगा। यह पहल धर्मशाला को अधिक हरित, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने में सहायक होगी।

नगर निगम आयुक्त की शहरवासियों से अपील

नगर निगम आयुक्त ज़फर इकबाल ने धर्मशाला के नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और शहर को हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामूहिक पहल से धर्मशाला को एक सुंदर, स्वच्छ और हरा-भरा शहर बनाने का सपना पूरा हो सकेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें