Himachalnow / कुल्लू
खराहल घाटी में दर्दनाक घटना, आरोपी बेटा गिरफ्तार
जिला मुख्यालय कुल्लू के समीप स्थित खराहल घाटी के देवधार गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही उसे हिरासत में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कहासुनी के बाद लिया हिंसक रूप
जानकारी के मुताबिक, देवधार गांव के रहने वाले 55 वर्षीय ज्ञानचंद उर्फ बबली की उसके ही बड़े बेटे 32 वर्षीय जगदीप उर्फ मोनू ने हत्या कर दी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर में किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में जगदीप ने लकड़ी के डंडे से अपने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
नशे की लत बना कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी बेटा जगदीप एक नशेड़ी था और अक्सर घर से गायब रहता था। कभी-कभी ही घर आता था और जब आता, तो परिवार में अशांति फैल जाती थी। मंगलवार सुबह भी वह घर पर था और अचानक किसी बात को लेकर पिता से बहस करने लगा। इस बहस ने हिंसक रूप ले लिया और उसने अपने पिता की जान ले ली।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
घटना के तुरंत बाद परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए।
कुल्लू के एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू के शवगृह भेज दिया गया है। फरार आरोपी को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया और अब उससे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group