नाहन, 12 मार्च – जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने जमटा से बिरला सड़क के उन्नयन कार्य के चलते यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय लोक निर्माण विभाग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि आम जनता को कम से कम असुविधा हो।
यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तय
सड़क सुधार कार्य के दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को पंजाहल-मलगांव, जैंथल घाट-ददाहू, जैंथल घाट-नाहन वाया धगेड़ा-रामाधौन (बायीं ओर) मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था 10 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए तय किया गया कार्य समय
10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, सड़क का उन्नयन कार्य दो चरणों में किया जाएगा –
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- प्रातः 09:30 बजे से 12:00 बजे तक
- अपराह्न 01:30 बजे से 04:30 बजे तक
यातायात प्रभावित होने से पहले सूचना देने के निर्देश
प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं और लोगों को समय रहते इस बदलाव की जानकारी दी जाए ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group