लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केसीसीबी के अध्यक्ष ने ई-क्लिनिक का किया शुभारंभ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

धर्मशाला । कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (केसीसीबी) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने एम-स्वास्थ्य और केसीसीबी के सहयोग से धर्मशाला में सेंटर प्वाइंट होटल के नजदीक ई-क्लिनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुलभ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

सुलभ और किफायती चिकित्सा सेवाएं

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि एम-स्वास्थ्य और केसीसीबी का यह सहयोग प्रौद्योगिकी-सक्षम ई-क्लिनिकों के माध्यम से किफायती और सुलभ चिकित्सा परामर्श, डायग्नोस्टिक सेवाएं और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों को दूर करने और हिमाचल प्रदेश के लोगों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगी।

सात नए ई-क्लिनिकों की शुरुआत

उन्होंने बताया कि ई-क्लिनिक पारंपरिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बोझ को कम करेंगे और लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करेंगे। राज्य के विभिन्न स्थानों पर सात ई-क्लिनिक शुरू किए गए हैं, जिनमें कुल्लू, हमीरपुर, नादौन, ऊना, देहरा, नूरपुर और धर्मशाला शामिल हैं।

मुख्य अतिथियों का स्वागत और जानकारी

इससे पूर्व, एम-स्वास्थ्य के प्रतिनिधि देबल ऋषि बनर्जी और अनूप पराशर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और ई-क्लिनिक की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जीएम राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]