लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

JOBS / स्टाफ नर्स के 28 पदों पर बैचबाईज भर्ती : 10 जनवरी से पहले कराएं नाम पंजीकरण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 23 दिसंबर 2024 at 5:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

जिला रोजगार अधिकारी ने पात्रता बैचों और श्रेणियों की जानकारी दी

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचबाईज भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग में दिसंबर 2010, सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में दिसंबर 2012, अनुसूचित जाति में जून 2011, अनुसूचित जाति (बीपीएल) में दिसंबर 2016, और अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) में दिसंबर 2017 तक के बैच पात्र हैं। इसी प्रकार, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2012 और अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) में दिसंबर 2014 तक के बैच के आवेदक पात्र होंगे। अनुसूचित जनजाति वर्ग में दिसंबर 2015 तक के बैच के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जीएनएम और बीएससी नर्सिंग (10+2 विज्ञान संकाय से) पास आवेदक, जो इन बैचों में पात्र हैं और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है, वे 10 जनवरी 2025 से पहले पंजीकरण करवा लें। जिन आवेदकों का नाम पहले से पंजीकृत है, उन्हें एक बार फिर अपने नाम की पुष्टि करवाने का सुझाव दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 या फेसबुक पेज “DEE Chamba” पर संपर्क किया जा सकता है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]