Himachalnow / धर्मशाला
एचपीसीए स्टेडियम में फिर गूंजेगा आईपीएल का रोमांच
आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी होते ही क्रिकेट प्रेमियों की नजरें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम, धर्मशाला पर टिक गई हैं। इस साल मई में यह स्टेडियम तीन बड़े मुकाबलों की मेजबानी करेगा, जहां पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
धर्मशाला में होंगे तीन हाई-वोल्टेज मुकाबले
बीसीसीआई द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, धर्मशाला में तीन रोमांचक मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 4 मई को शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा। इसके बाद, 8 मई को पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी, यह मुकाबला भी शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 11 मई को दोपहर 3:30 बजे पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
पंजाब किंग्स के लिए धर्मशाला बना घरेलू मैदान
धर्मशाला स्टेडियम पिछले कुछ वर्षों से पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान बन चुका है। वर्ष 2024 में भी इस मैदान पर दो आईपीएल मैच खेले गए थे, जहां पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ था। इस बार तीन मैचों की मेजबानी करते हुए धर्मशाला एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने के लिए तैयार है।
मैचों की तैयारियां जोरों पर
आईपीएल मैचों के लिए धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पिच और आउटफील्ड को आईपीएल के स्तर का बनाए रखने के लिए ग्राउंड स्टाफ विशेष ध्यान दे रहा है। दर्शकों के लिए बैठने की सुविधा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे मैच देखने आने वाले प्रशंसकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।
इस साल होंगे कुल 74 मैच
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 70 लीग स्टेज के मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





