हादसे में तीन बच्चे शामिल, एसडीएम मौके के लिए रवाना
नाहन
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के नोहरा धार उप तहसील के अंतर्गत घंडूरी पंचायत के तेलांगना गांव में सोमवार दो और सुबह 3:00 के बीच के बी भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों के जिंदा जलकर मारे जाने की सूचना है।मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।एसडीएम सुनील कैंथ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।एसडीएम ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुख्ता जानकारी मौके पर जान जाकर ही दी जा सकेगी
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।गौरतलब है कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा हादसा है।
हाल ही में इसी क्षेत्र में एक बस के सड़क से फिसलने से बड़ा हादसा हुआ था।उस दुर्घटना में 14 लोगों की जान गई थी।प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में जुटी हैं।
इस हादसे में कविता देवी पत्नी लोकेंद्र सिंह,सारिका (9 वर्ष),कृतिका (3 वर्ष),तृप्ता देवी (44 वर्ष)और नरेश कुमार की जलकर मौत हो गई।घटना में लोकेंद्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गया है।घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। खबर के अपडेट के लिए बने रहें
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






