IPL2023.jpg

IPL 2023: आईपीएल की विजेता चेन्नई और उपविजेता गुजरात को मिले इतने रुपए…..

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की समाप्ति हो गई है। सोमवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हरा दिया। मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए मिले जबकि रनर-अप टीम गुजरात टाइटन्स को 12.50 करोड़ रुपए मिले। वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप और शमी ने पर्पल कैप जीता है।

1. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर– यशस्वी जायसवाल-10 लाख रुपए
2. सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- मोहम्मद शमी- 28 विकेट (10 लाख रुपए )
3. सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)– शुभमन गिल- 890 रन (10 लाख रुपए )
4.सीजन में सबसे ज्यादा छक्के-फाफ डुप्लेसी- 36 छक्के- 10 लाख रुपए
5. गेम चेंजर ऑफ द सीजन– शुभमन गिल- 10 लाख रुपए
6. मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर– शुभमन गिल-10 लाख रुपए
7. लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन: फाफ डु प्लेसिस- 10 लाख रुपए
8. कैच ऑफ द सीजन- राशिद खान- 10 लाख रुपए
9. पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड– दिल्ली कैपिटल्स
10.बेस्ट पिच एंड ग्राउंड ऑफ द सीजन- वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स- 50 लाख रुपए
11. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- ग्लेन मैक्सवेल-10 लाख रुपए
12. सीजन में सबसे अधिक चौके– शुभमन गिल (85)-10 लाख रुपए

आईपीएल 2023 फाइनल में अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

1. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: अजिंक्य रहाणे
2. गेम चेंजर ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
3. मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
4.प्लेयर ऑफ द मैच: डेवोन कॉनवे
5. एक्टिव कैच ऑफ द मैच: एमएस धोनी
6. लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
7.रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: साई सुदर्शन


Posted

in

by

Tags: