लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नायब सरकार का बड़ा फैसला हरियाणा में अब नहीं होगा हाउसिंग बोर्ड

Shailesh Saini | 3 मार्च 2025 at 1:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणम हुआ विलय

हिमाचल नाऊ न्यूज़ चंडीगढ़

हरियाणा सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को खत्म करने का निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग बोर्ड को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) में विलय को मंजूरी दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्य सरकार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में हाउसिंग बोर्ड को मर्ज करने का आधिकारिक फैसला जल्द लेगी। सरकार ने फिलहाल हाउसिंग बोर्ड को एचएसवीपी में विलय किए जाने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

31 मार्च से पहले हाउसिंग बोर्ड को एचएसवीपी में शामिल कर दिया जाएगा। 1 अप्रैल 2025 से आवास बोर्ड का अस्तित्व प्रदेश में खत्म होगा। हालांकि, इससे पहले सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों के लिए एक कमेटी कागठन किया है।

हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ए‌ के सिंह को इस मामले में पत्र भी लिखा है।

इस पत्र में आवास बोर्ड को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शामिल करने की जानकारी दी गई है।बता दें कि हरियाणा में हाउसिंग बोर्डको साल 1971 में तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसी लाल ने बनाया था।

प्रदेश में लंबे समय से हाउसिंग बोर्ड विभाग चल रहा है। हाउसिंग बोर्ड का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें