लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल हाईकोर्ट का निर्देश / अनुकंपा आधार पर चतुर्थ श्रेणी में नौकरी मृत्यु के समय प्रचलित नीति के तहत दी जाए

हिमाचलनाउ डेस्क | 13 मार्च 2025 at 8:38 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में चतुर्थ श्रेणी की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत ने आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता को उसके पति की मृत्यु के समय प्रचलित नीति के तहत अनुकंपा आधार पर नौकरी दी जाए। साथ ही, अदालत ने विभाग को दो माह के भीतर इस मामले पर नए सिरे से विचार करने को कहा है।

क्या है मामला?
याचिकाकर्ता सविता बीबी ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि उनके पति वर्ष 2009 से डेलीवेजर चालक के रूप में कार्यरत थे और 2018 में उनकी मृत्यु हो गई थी। उस समय प्रदेश सरकार की नीति के तहत दैनिक वेतनभोगियों को अनुकंपा आधार पर नौकरी देने का प्रावधान नहीं था। हालांकि, 2019 में सरकार ने नीति में संशोधन करते हुए डेलीवेजर्स को भी करुणामूलक आधार पर नौकरी देने की व्यवस्था की।

याचिकाकर्ता की आपत्ति
सविता बीबी का कहना था कि उनके पति ने आठ वर्ष तक सेवा दी थी और इस आधार पर उनकी नियुक्ति को नियमित माना जाना चाहिए था। लेकिन विभाग ने उन्हें केवल दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी दी, जिसे उन्होंने अदालत में चुनौती दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हाईकोर्ट का फैसला
अदालत ने माना कि याचिकाकर्ता की नियुक्ति मृत्यु के समय की प्रचलित नीति के आधार पर होनी चाहिए थी। साथ ही, अदालत ने आदेश दिया कि याचिकाकर्ता की सेवाओं को उसकी प्रारंभिक नियुक्ति तिथि से मान्यता दी जाए और अन्य सभी वित्तीय लाभ भी प्रदान किए जाएं।

यह फैसला प्रदेश के उन अन्य मामलों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है, जहां अनुकंपा नियुक्ति को लेकर नीति में स्पष्टता की आवश्यकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें